बोर करने की जानकारी (Kharcha, Casing Price, 8, 7 Inch) | Borewell Khudai Drilling Cost Hindi

0
3853

Borewell Drilling Cost Hindi Kharcha Casing Price 8, 7 Inch बोरिंग का रेट क्या है? पाइप रेट 20 feet केसिंग पाइप की कीमत कितनी है? बोअरवेल खर्च, lagwane ka kharcha 6 inch dip machine boring karwane 4 tubewell, बोरिंग मशीन submersible lagane water

आज के दौर में हर क्षेत्र में पानी की कमी हो चुकी है तो ऐसे में बोरवेल खुदाई करके सबमर्सिबल पंप लगाना सबसे अच्छा और असरदार तरीका है।

क्योंकि Submersible Water Moter पानी को आसानी से ऊपर चढ़ा देता है तो ऐसे में हमारे मन में सवाल उठता है कि बोर खनन में लगभग कितनी खर्चा आ जाती होगी।

तो इसी के बारे में हम इस लेख में चर्चा करने वाले हैं कि आपको Borewell drilling से लेकर मोटर पंप फिटिंग तक कितनी खर्चा आ सकती है और यहां पर हम 6 से 8 inch मोटर के बारे में बातें करेंगे।

borewell digging का फीट के हिसाब से अलग-अलग चार्ज रहता है जैसे 100 फीट का Price कम होता है और 200ft से ऊपर का अलग Cost होता है तो आपको इसमें बोर खनन की सारी जानकारी मिलने वाली है।

बोर खनन की पॉइंट (Bore Khanan Point)

Borewell drilling में सबसे पहला पॉइंट आता है कि हमको कौन सी जगह बोरवेल कराना है इसके लिए आपको पानी चेक करने वाले बुलाना होगा ।

जिसमें आप किसी लॉजिस्टिक को बुला सकते हैं जो 1 एकड़ में 3 से 4 पॉइंट देगा और उसका चार्ज 1000 से 1500 पड़ेगा उसके बाद आप खुद से भी अपनी पॉइंट दे सकते हैं इसमें किसी भी तरह का चार्ज नहीं लगेगा।

उसके बाद कंप्रेशर मशीन वाले भी खुद पानी चेकर रखते हैं तो उससे भी आप पॉइंट चेक करवा सकते हैं जिसका वह भी कुछ चार्ज लेंगे।

उसके बाद गांव में भी बहुत सारे तरीके से पानी चेक किया जाता है तो उसको भी आप आजमा सकते हैं

इस तरह से पानी चेकिंग का मोटा मोटा हिसाब लगाएं तो 2000/- तक आराम से खर्चा आ जाएगा।

बोरवेल खुदाई (borewell Ki Khudai Cost)

Upto  100ft70-80₹ per feet
100 – 200ft90-100₹ per feet
200 Above.100₹ per feet

borewell digging में feet के हिसाब से अलग-अलग चार्ज लगता है जिसको आप ऊपर देख सकते हैं क्योंकि ज्यादा गहराई तक खुदाई करने में मशीन को ज्यादा पावर की जरूरत होती है इसीलिए मशीन का खर्चा बढ़ जाता है जिस कारण 200ft से ऊपर का बोर खनन में ज्यादा चार्ज लिया जाता है। तो गणना आप नीचे देख सकते हैं कि कितना खर्चा आने वाला है-

First 100ft80₹100×808,000/
100- 200ft

 

 

100₹

 

 

100×10010,000 /-

केसिंग पाइप की कीमत (borewell casing pipe Price per feet)

अब अगर आपका bore well digging का काम हो जाता है तब एक और काम करना पड़ता है की केसिंग पाइप आपको लगाना पड़ेगा क्योंकि मिनिमम 40 से 50 फीट तो आपको लगाना ही पड़ेगा तभी बोर स्टेबल रह पाएगा।

First 100ft80₹100×808,000/
100- 200ft

 

 

100₹

 

 

100×10010,000 /-
Casing Pipe40ft40×2008000/-
Labour, Other Charge  2000/-
Borewell Point Charge  2000/-
Total  30,000/-

तो यहां तक बोरवेल प्वाइंट, बोरवेल खुदाई, केसिंग पाइप और कुछ लेबर चार्ज मिलाकर 30,000 तक चार्ज लग जाता है अब हमको समर सिविल पंप लगाना भी जरूरी है तभी हम पानी उपर तक ला सकते हैं।

सबमर्सिबल मोटर प्राइस (submersible pump kimat)

अब आपको अच्छी क्वालिटी की सबमर्सिबल पंप खरीदनी पड़ेगी इसके लिए आप google पर सबमर्सिबल पंप farmdunia सर्च कर सकते हैं जहां आपको सबमर्सिबल पंप के बारे मे पूरी जानकारी और टॉप टेन submersible pump कौन-कौन से हैं सभी के बारे में जान पाएंगे।

तो मोटा मोटा हिसाब लगाएं तो लगभग 25 से 26000 तक अच्छा समरसेबल पंप आ जाता है जिसमें आपको 1 साल की वारंटी भी देखने को मिल जाती है।

मोटर स्टार्टर प्राइस (moter starter price)

इसके बाद आपको स्टार्टर बॉक्स की जरूरत पड़ेगी जिसके जरिए आप मोटर को On/Off कर सकते हैं जो लगभग 4,500 से 5,000 तक आपको अच्छी क्वालिटी की मिल जाएगी।

केबल वायर प्राइस (cable wire price per meter)

इसके लिए भी 10,000 तक आराम से लग जाएगा क्योंकि केबल वायर काफी मांगी आती है।

200ft10000/-

मोटर पाइप की कीमत (Moter pipe fitting)

अब आपको जरूरत पड़ेगी पाइप की तो अगर आपने 200 फीट का बोर खनन कराया है तो आपको जरूरी नहीं है कि आप 200 फीट में ही samersible मोटर फिट करें आप 150 या 170 फीट तक मोटर फिट कर सकते हैं जिसके हिसाब से आप पाइप ले सकते हैं।

Pipe (20ft size)160-170ft    8 Pipe8*6255,000 /-

सर्विस वायर (Service Wire Charge)

आपको बिजली कनेक्शन करने के लिए बिजली पोल से लेकर अपने मोटर तक वायर लाने के लिए भी खर्चा लगेगा जो 2500/- के आसपास लग जाएगा।

मोटर फिटिंग करना (submersible pump fitting)

अब सबसे लास्ट में आता है फिटिंग चार्ज क्योंकि मोटर फिट आप तो करेंगे नहीं किसी मैकेनिक को ही बुलाना पड़ेगा जिसको लगाने में 5 से 6 घंटा लग जाता है। तो उस हिसाब से अपना चार्ज जरूर लेगा तो इसका मोटा मोटा 2500/- हिसाब ले लेते हैं तो इस तरह से कंप्लीट बोरवेल ड्रिलिंग खर्चा आता है।

सबमर्सिबल पंप लगाने की कीमत

Submersible moter price                          26,000/
moter starter price                                           5,000/
cable wire price                                              10,000/
Moter pipe price                                             5,000/
Service Wire Charge                                          2500/
submersible pump fitting                                2500/
Total51,000/-

तो इस तरह से 30,000+51,000= 81,000/- तक अनुमानित खर्चा आ जाएगा जो आपके सामने है।

तो दोस्तों अगर आपको बोर खनन करवाना है तो इन सब बातों को ध्यान में रखना है और यह चार्ज आपको लगना ही लगना है इसमें कुछ कम ज्यादा हो सकता है क्योंकि आप अपने हिसाब से कराने वाले हैं तो मोटा मोटा हिसाब मैंने आपको पूरा बता दिया है जिससे आपको पता चल सके की Borewell drilling से लेकर सबमर्सिबल पंप लगाने तक कितना खर्चा आ जाता है ।

आशा है आपको बोर खनन की जानकारी (Borewell Drilling Cost Hindi) जरूर पसंद आई होगी अगर पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल भी ना भूले।

आपका प्रेमपूर्वक  धन्यवाद,

Other Post

FAQ

Q. बोरवेल कितना गहरा होना चाहिए?

Ans. बोरवेल कितना गहरा होना चाहिए यह हम एकदम सटीक नहीं बता सकते क्योंकि एरिया में पानी के हिसाब से डिपेंड करता है कि उस क्षेत्र में पानी कितनी गहराई में मिलता है लेकिन अगर हम मिनिमम की बात करें तो 30 फीट तक तो गहरा होना ही चाहिए तभी लंबे समय था पानी मिलेगा।

Q. भारत में बोरवेल खोदने में कितना खर्च आता है?

Ans. भारत में बोरवेल खुदाई का खर्च फीट के हिसाब से तय किया जाता है और आप कितना गहरा खुदवाना चाहते हैं उस हिसाब से तय होता है लेकिन भारत में एक एवरेज बोरवेल खुदाई का खर्चा 40 से 50 हजार तक आ जाता है।

Q. बोरिंग का रेट क्या है?  

Ans. बोरिंग करवाने का रेट भारत मे बिना मोटर लगाए, सिर्फ बोर खनन का 30-50 हजार तक लग जाता है। जिसमे बोर फिटिंग का लगभग 40-50 हजार आराम से लग जाता है।

Previous articleBest Submersible Pump Price, Texmo Taro, CRI, Lubi, Falcon, Kisan | Top 10 Submersible Pump India
मैं हिमांशु साहू छत्तीसगढ़ राज्य मे दुर्ग जिले के एक छोटे से गाँव का रहने वाला हूँ, अपनी पढ़ाई की बात करूं तो मैंने BSc (Agriculture) की ग्रेजुएशन पंजाब से किया है। मेरा पहले से ही खेती और मशीनरी में शौक रहा है इसी कारण मैं खेती से संबंधित नई- नई जानकारी सीखते रहता हूं और इसी जानकारी को और अच्छे से इस वेबसाइट में बताने का प्रयास करता हूं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here